Mumbai News: गणेश दर्शन के लिए राज के घर पहुंचे उद्धव, डेढ़ महीने में दोनों के बीच तीसरी बार हुई मुलाकात

गणेश दर्शन के लिए राज के घर पहुंचे उद्धव, डेढ़ महीने में दोनों के बीच तीसरी बार हुई मुलाकात
  • राज ठाकरे के दादर स्थित निजी आवास शिवतीर्थ पहुंचे
  • आवास पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के दादर स्थित निजी आवास शिवतीर्थ पहुंचे। राज ने अपने आवास पर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की है। उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि और बेटे तथा शिवसेना (उद्धव) के विधायक आदित्य ठाकरे ने राज के घर गणेशजी दर्शन किए। इससे पहले राज ने उद्धव को फोन करके गणेशजी के दर्शन के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया था। सूत्रों के अनुसार उद्धव और राज दोनों के परिवार के सदस्यों ने एक साथ भोजन किया। इसके बाद राज और उद्धव ने अलग से दस मिनट बैठक भी की। आगामी मुंबई मनपा चुनाव से पहले राज और उद्धव के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। पिछले लगभग डेढ़ महीने में राज और उद्धव के बीच यह तीसरी मुलाकात है। राज्य सरकार की तरफ से कक्षा पहली से त्रिभाषा फॉर्मूले के तहत हिंदी पढ़ाने के शासनादेश को रद्द किए जाने के बाद बीते 5 जुलाई को उद्धव और राज वरली में 20 साल बाद एक मंच पर नजर आए थे। दोनों चचेरे भाई ने शासनादेश को रद्द करने को अपनी जीत करार दिया था। तब उद्धव ने कहा था कि हम साथ आए हैं और अब साथ में ही रहेंगे। फिर बीते 27 जुलाई को उद्धव के जन्मदिन पर राज उनके बांद्रा पूर्व स्थित आवास मातोश्री में गए थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक मुझे लगता है कि श्रीगणेश ने सद्बुद्धि दी है। इसलिए राज और उद्धव दोनों भाई साथ आए हैं। अब दोनों भाई साथ में ही रहे। यही श्री गणेश के चरणों में मेरी प्रार्थना है।

कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के मुताबिक गणेशजी की कृपा से दोनों साथ आए हैं। दोनों भाइयों का मनोमिलन हुआ है। यह एक अच्छी बात है।

नितीन सरदेसाई, मनसे नेता के मुताबिक दोनों भाई गणेश उत्सव के मौके पर साथ आए हैं। अब दोनों राजनीतिक रूप से साथ आएंगे या नहीं ? इसका जवाब वही दोनों नेता दे सकते हैं। लेकिन यह सच है कि कई सालों बाद दोनों नेताओं के बीच दूरियां कम हुई हैं।



Created On :   27 Aug 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story