महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के घोटाले का भाजपा नेता सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के समक्ष रखा पुलिंदा

ऑडिट कराने की गुहार महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के घोटाले का भाजपा नेता सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के समक्ष रखा पुलिंदा

Tejinder Singh
Update: 2021-11-08 14:55 GMT
महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के घोटाले का भाजपा नेता सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के समक्ष रखा पुलिंदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया लगातार महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे है। अब सोमैया ठाकरे सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मसले को दिल्ली लेकर आए है। इस मसले पर सोमवार को उन्होंने सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर बुलढाणा कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी में 1250 बेनामी खातों का मसला उनके संज्ञान में लाया और बैंक का विशेष ऑडिट कराने की गुहार लगाई। सोमैया का मुताबिक मंत्रालय ने उनकी इस मांग को स्वीकार किया है। सोमैया ने सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के यह मुद्दा भी संज्ञान में लाया कि आयकर विभाग द्वारा क्रेडिट सोसाइटी की 53.72 करोड़ रुपये की जमा राशि को फ्रीज किया गया है। इसके अलावा सौमैया ने कहा कि नांदेड, लातूर, वाशिम, कोल्हापुर, जालना, पुणे आदि जिलों में भी सहकारी ऋण समितियों के माध्यम से इसी प्रकार के घोटाले को अंजाम दिया गया है। सौमेया सहकारिता मंत्रालय के अलावा वित्त मंत्रालय और अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारियों से भी मिले। भाजपा नेता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय अधिकारियों के ठाकरे सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ परिवार की जयोस्तू प्रबंधन कंपनी, ग्रामीण विकास मंत्रालय में किया गया घोटाला और गडहिंगल्ज चीनी मिल घोटाला, लातूर और नांदेड के चीनी मिलों और सहकारी समितियों के अलावा मराठवाडा के एक चीनी मिल के घोटाले को उनके संज्ञान में लाया

Tags:    

Similar News