महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने मुकुल वासनिक समेत नियुक्त किए पांच चुनाव प्रभारी

Congress appointed five election incharge including Mukul Wasnik
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने मुकुल वासनिक समेत नियुक्त किए पांच चुनाव प्रभारी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने मुकुल वासनिक समेत नियुक्त किए पांच चुनाव प्रभारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटी कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ती की है। पांच विभागों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक समेत पांच नेताओं को क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार मुकुल वासनिक को विदर्भ क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि अविनाश पांडे को मुंबई क्षेत्र के प्रभारी के साथ चुनाव नियंत्रण कक्ष प्रभारी की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह राजीव सातव को मराठवाडा क्षेत्र, आर सी कुंटिया को उत्तर महाराष्ट्र और रजनी पाटील को कोंकण समेत पश्चिम महाराष्ट्र क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।

Created On :   20 Sept 2019 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story