- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत का सवाल - पाकिस्तान को सबक...
Mumbai News: राऊत का सवाल - पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात की थी तो सीजफायर क्यों किया

- चिल्लर राजनीति करने वालों को जवाब देना नहीं चाहते- प्रफुल्ल पटेल
- पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात की थी तो सीजफायर क्यों किया
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर समझौते पर केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल खड़े किए हैं। राऊत ने कहा कि यह समझौता ऐसे समय में किया गया है जब पाकिस्तान को सही सबक सिखाने का अवसर था। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस समझौते से भारतीय सेना का मनोबल गिरा है। यह निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर लिया गया है। राऊत ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिरकार 26 महिलाओं का सिंदूर पोंछने वाले आतंकियों का खात्मा कब होगा। इस मुद्दे पर राऊत ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की है। उधर राऊत द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर राकांपा (अजित) कार्याध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साथ खड़ा हुआ है, तब सेना पर सवाल उठाने वाले चिल्लर राजनेताओं के सवालों का वह जवाब नहीं देना चाहते।
राऊत ने कहा कि इस समझौते से भारतीय सेना का मनोबल गिरा है। उन्होंने कहा कि जब समझौते की खबर केंद्र सरकार को देनी थी तो इसकी घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर रहे हैं। जब यह है मामला दो देशों के बीच का है तो फिर ट्रंप का इससे क्या लेना देना है। राऊत ने कहा मुझे जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने जब गुजरात को निशाना बनाना शुरू किया तो इसके बाद गुजरात के उद्योगपतियों को बचाने के लिए देश के साथ विश्वासघात किया गया। राऊत ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए और सभी दलों के नेताओं को विश्वास में लेकर फैसला लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को सही सबक सिखाने का मौका था, तब पीछे हटने की क्या आवश्यकता थी। जब तक पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का खात्मा नहीं होता तब तक ऑपरेशन सिंदूर अधूरा रहेगा।
उधर संजय राऊत द्वारा केंद्र सरकार पर उठाए गए सवालों के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कुछ लोग केंद्र के कूटनीति पर जो सवाल उठा रहे हैं दरअसल उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति की जानकारी ही नहीं है। जब ऐसे नेताओं को जानकारी नहीं है तो देश का भला कैसे हो सकता है। वह ऐसे चिल्लर लोगों पर और उनकी राजनीति पर उत्तर देना उचित नहीं समझते। पटेल ने कहा कि जब पूरा देश सेना के साथ खड़ा हुआ है तो उस पर सवाल उठाना सेना का मनोबल तोड़ने जैसा है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीजफायर पर कहा कि भारत हमेशा सीजफायर का पालन करता रहा है, लेकिन बेईमान पाकिस्तान हमेशा इसका उल्लंघन करता आया है। शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से ही पाकिस्तान के मंसूबों पर शक था, यही कारण रहा कि उन्होंने सीजफायर को लेकर सार्वजनिक घोषणा नहीं की। लेकिन हमारी सेना पाकिस्तान की किसी भी साजिश से निपटने के लिए तैयार है। शिंदे ने कहा कि जैसे श्वान की दुम हमेशा टेढ़ी ही रहती है, अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो फिर उसकी दुम काटने का इंतजाम हम करेंगे। शिंदे ने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि जो लोग तनाव के इस मौके पर भी राजनीति कर रहे हैं वह देश का अपमान करने जैसा है।
Created On :   11 May 2025 10:02 PM IST