- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीईटी सेल के प्रश्न-पत्र में...
Mumbai News: सीईटी सेल के प्रश्न-पत्र में गड़बड़ियों का सिलसिला जारी, एमसीए प्रश्नपत्र में नौ गलतियां स्वीकारी

- नौ गलतियों में देंगे पूरे नंबर
- प्रश्न-पत्र में गड़बड़ियों का सिलसिला जारी
- सीईटी सेल के प्रश्न-पत्र में गड़बड़ियां
Mumbai News. सीईटी सेल गड़बड़ियों के चलते परेशानी का सबब बना हुआ है। एमसीए की प्रवेश परीक्षा में इस बार जो सवाल सीईटी सेल ने पूछे थे उनमें से 9 गलत थे। विद्यार्थियों की आपत्तियों की जांच के बाद सीईटी सेल ने खुद इसे स्वीकार किया है। अब जिस सत्र में गलत सवाल पूछे गए थे उसमें शामिल सभी विद्यार्थियों को गलत सवाल के लिए एक-एक अंक दिए जाएंगे।
23 मार्च को हुई एमसीए प्रवेश परीक्षा के सुबह के सत्र के पांच जबकि शाम के सत्र के चार सवाल या उनके जवाब गलत थे। एक छात्रा ने सीईटी सेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार इस तरह की गलतियों से हमारा भरोसा कमजोर हो रहा है। सवाल यह है कि विद्यार्थियों को देने से पहले प्रश्नपत्रों की जांच क्यों नहीं की जाती। हमें यह भी नहीं पता कि गलती के लिए जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई हो भी रही है या नहीं। एमसीए के परीक्षार्थियों ने कुल 54 आपत्तियां दर्ज कराई थीं, जिनमें 17 सवालों पर आपत्तियां थीं। सीईटी सेल ने इनमें से 12 को स्वीकार किया और आखिर में नौ आपत्तियों को सही करार दिया। इनमें से पांच गलतियां गणित से जुड़े सवालों में जबकि चार लॉजिक और रीजनिंग से जुड़े सवालों में थीं। इसके अलावा एमपीएड और बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र में भी एक-एक आपत्तियों को सही पाया गया है।
नियम में हो बदलाव
सीईटी सेल की परीक्षा देने वाले एक छात्र ने कहा कि हर आपत्ति पर सीईटी सेल एक हजार रुपए की मांग करता है। ऐसे में अगर ज्यादा संख्या में आपत्तियां हैं तो छात्रों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे मोटी रकम भर सकें। विद्यार्थियों को बिना किसी शुल्क के आपत्ति दर्ज कराने की छूट दी जानी चाहिए।
Created On :   11 May 2025 10:21 PM IST