कोरोना : सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान, मुंबई-ठाणे- नागपुर सहित विदर्भभर में फिर बढ़े संक्रमित

कोरोना : सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान, मुंबई-ठाणे- नागपुर सहित विदर्भभर में फिर बढ़े संक्रमित

Tejinder Singh
Update: 2021-02-12 16:22 GMT
कोरोना : सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान, मुंबई-ठाणे- नागपुर सहित विदर्भभर में फिर बढ़े संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 3670 नए मामले सामने आए जो पिछले कुछ सप्ताह में सबसे ज्यादा हैं। बुधवार से शुक्रवार तक लगातार तीन दिन राज्य में नए कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 3 हजार से ज्यादा मिला है। वहीं मुंबई  में कोरोना संक्रमण की दर पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है।मंगलवार को मुंबई महानगर में कोरोना के 375 नए मरीज मिले थे जो शुक्रवार को बढ़कर 599 तक पहुंच गए। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 3670 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान मुंबई-ठाणे विभाग में सबसे ज्यादा 1016 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 599 मामले मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में हैं। बुधवार को भी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 558 नए मामले सामने आए थे जो बीते कुछ सप्ताह में सबसे ज्यादा थे लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ा नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 

Tags:    

Similar News