नागपुर के हज हाउस में बनेगा कोविड सेंटर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मलिक ने किया ऐलान

नागपुर के हज हाउस में बनेगा कोविड सेंटर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मलिक ने किया ऐलान

Tejinder Singh
Update: 2021-05-05 12:43 GMT
नागपुर के हज हाउस में बनेगा कोविड सेंटर, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मलिक ने किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के अंतर्गत आनेवाली नागपुर स्थित हज हाउस की इमारत में कोविड सेंटर शुरु किया जाएगा है। यह जानकारी राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने दी है। उन्होंने कहा कि हज हाउस को जिलाधिकारी को सौंपने के संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। 

मलिक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से नागपुर विभाग काफी प्रभावित हुआ है। वहां कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 4 मई को एक दिन के भीतर नागपुर में कोरोना के 2689 नए मरीज मिले है। ऐसे में मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके इसलिए नागपुर की हज हाउस की इमारत में कोविड सेंटर शुरु करने का निर्णय किया गया है। 

गौरतलब है कि 6 मंजिली इस इमारत में 40 कमरे है। 28 शौचालय व एक रसोई घर है। सामान्य दिनों में यहां पर करीब 700 लोगों के रहने की व्यवस्था की जाती है। इमारत में छोटे मोटे कार्य करने व अग्नि शमन से  जुड़े सुरक्षा उपाय भी जिलाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है। सारी सुविधाएं हो जाने के बाद जिला प्रशासन के मार्फत हज हाउस में कोविड सेंटर चलाया जाएगा। 

Tags:    

Similar News