फडणवीस ने अंतरिम बजट को सराहा, विपक्ष ने बताया निराशाजनक, जानिए किसे क्या मिला ? 

फडणवीस ने अंतरिम बजट को सराहा, विपक्ष ने बताया निराशाजनक, जानिए किसे क्या मिला ? 

Tejinder Singh
Update: 2019-02-27 14:02 GMT
फडणवीस ने अंतरिम बजट को सराहा, विपक्ष ने बताया निराशाजनक, जानिए किसे क्या मिला ? 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चार महीने के लिए पेश किए गए अंतरिम बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेती, सिंचाई, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास इन क्षेत्रों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट में मोटी रकम का प्रावधान किया गया है। बजट के जरिए राज्य की विकासयात्रा जारी रखने का दृढ़ संकल्प दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिला, बच्चों और शोषित वंचितों की उन्नति के लिए पिछले चार सालों से जारी जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ठोस प्रावधान किए गए हैं। कृषि, कृषि से जुड़े व्यवसाय, उद्योग, रोजगार निर्माण, बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास, कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ सूखे से निपटने के लिए किए गए प्रावधान उपयोगी साबित होंगे।

Similar News