छत पर चल रहा था जुआ अड्‌डा, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

छत पर चल रहा था जुआ अड्‌डा, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

Anita Peddulwar
Update: 2020-03-23 08:19 GMT
छत पर चल रहा था जुआ अड्‌डा, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  इतवारी के नालसाहब चौक में तवक्कल पार्टी हाल की छत पर चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन जुआरियों में कुछ व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके  कब्जे से 12 मोबाइल व नकदी सहित करीब 2 लाख रुपए का माल जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर तहसील पुलिस ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई ‘जनता कर्फ्यू’ की पूर्व संध्या पर की गई। जिससे एक बडा जुआ अड्डे का पर्दाफाश हो गया। हाल ही में तहसील थाने की जिम्मेदार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयंश भंडारकर को सौंपी गई है। पहले भंडारकर को ट्रैफिक पुलिस विभाग के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। यहां से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजयकुमार मालवीय के तबादला हो जाने पर उनकी जगह पर भंडारकर को भेजा गया। मालवीय को यातायात पुलिस विभाग में भेजा गया है।

तीन भाई मिलकर चला रहे थे अड्डा
पुलिस सूत्रों के अनुसार नालसाहब चौक इतवारी में यह बड़ा जुआ अड्डा चल रहा था। यह जुआ अड्डा तीन भाइयों द्वारा मिलकर लंबे समय संचालित किए जाने की सूचना तहसील के वरिष्ठ थानेदार जयेश भंडारकर को गुप्त रुप से मिली थी। उन्होंने पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल वाघ को कार्रवाई का आदेश दिया। वाघ ने नालसाहब चौक इतवारी में तवक्कल पार्टी हाल की छत पर चल रहे जुआ अड्डे पर सहयोगियों के साथ छापा मारा। 
पकड़े गए आरोपी

छत पर जुआ खेल रहे जुआरी मो. अकील रहीम बक्स (39), काली जियाउद्दीन जहरुद्दीन (38), मो. एहफाज मो. गुलाम (35), इरफान खान महमूद खान (35), जमील अहमद कयामुद्दीन (54), रियाज अहमद शेख अहमद (51), शोएब अहमद वसी मोहम्मद (28) , मुश्ताक अहमद वकील अहमद (49), गांजा खेत चौक, फव्वाग बक्श नजीर बक्स (28), अब्दमल अजीज मो. रफीक (32), हंसापुरी खदान, फिरोज अहमद अब्दुल हक (38), मो. रिजवान  अब्दुल सलाम (44), मो. रिजवान अब्दुल सलाम  (44), प्लाट नं.-22, नालसाहब चौक, अलीमुद्दीन अहमद अब्दुल रउफ (35), हबीब नगर, टेका नाका, मो. आरिफ दोश मोहम्मद (34), बंदेनवाज नगर  गली नं.-9 प्लाट नं.-62, अहमद जाफर अहमद (42), गांजाखेत, हंसापुरी चौक अौर शकील खान नासिर खान (46), नालसाहब चौक निवासी को गिरफ्तार किया। 

12 मोबाइल सहित  2 लाख का माल जब्त
इन जुआरियों से ताश के 52 पत्ते , नकद 57 हजार 400 रुपए और 12 मोबाइल फोन सहित 2 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तहसील के वरिष्ठ थानेदार जयेश भंडारकर  के नेतृत्व में उप-निरीक्षक स्वप्निल वाघ,  नायब सिपाही प्रवीण, शैलेश, पंकज, नजीर व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।

Tags:    

Similar News