महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र का बकाया 11 हजार करोड़ अब तक नहीं दिया - डॉ कराड

निशाना महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र का बकाया 11 हजार करोड़ अब तक नहीं दिया - डॉ कराड

Tejinder Singh
Update: 2022-04-29 15:51 GMT
महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र का बकाया 11 हजार करोड़ अब तक नहीं दिया - डॉ कराड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को 2021-22 को जीएसटी की बकाया राशि 13 हजार करोड़ रुपये देना बाकी है, लेकिन राज्य सरकार पर भी कोयला और रेलवे का 11 हजार करोड रुपये बकाया है, जो केन्द्र सरकार को नहीं दिया गया है। डॉ कराड का यह बयान तब आया जब दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का ठिकरा राज्य सरकारों पर फोड़ने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केन्द्र सरकार पर आर्थिक मामलों में महाराष्ट्र के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ठाकरे की आई इस प्रतिक्रिया को लेकर पूछे सवाल पर डॉ कराड ने कहा कि यह तो उलटा चोर कोतवाल को डांटे कहावत जैसा है। उन्होंने कहा कि जब से जीएसटी लागू हुआ यानी 2017-18 से लेकर 2020-21 तक महाराष्ट्र का कुछ भी जीएसटी बकाया नहीं है। वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटी राशि बकाया है। मुख्यमंत्री कह रहे है कि जीएसटी का बकाया 26 हजार करोड़ रुपये महाराष्ट्र को केन्द्र से मिलना बाकी है, लेकिन उनको सही जानकारी नहीं दी गई है। यह बकाया 26 हजार करोड़ नहीं बल्कि  13,627 करोड़ है और वह भी अगस्त महीने तक देना है।

Tags:    

Similar News