1 रुपए में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा देगी सरकार - उद्धव

1 रुपए में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा देगी सरकार - उद्धव

Tejinder Singh
Update: 2019-10-11 16:40 GMT
1 रुपए में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा देगी सरकार - उद्धव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार 10 रुपए में शिवभोजन योजना चलाएगी। जिससे 10 रुपए में भोजन मिलेगा। इसके अलावा गरीब तबके के लोगों के लिए 1 रुपए में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। यह ऐलान भाजपा-शिवसेना महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार 11 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे दशहरा मैदान पर आयोजित प्रचार सभा में उद्धव ठाकरे ने किया। उन्होंने बताया कि, शिवसेना का चुनावी घोषणापत्र शनिवार को प्रकाशित होगा। घोषणापत्र जारी होने से पहले ही शिवसेना प्रमुख द्वारा कुछ और घोषणाएं भी प्रचार सभा में की गईं।

उन्होंने आगे कहा कि, पिछले पांच वर्ष में किसानों को कर्जमाफी दी गई है, लेकिन अब किसानों को कर्ज से मुक्ति दी जाएगी। जिले में वन्यजीवों की वजह से कई किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है, अब ऐसे किसानों को कम्पाऊंड के लिए अनुदान दिया जाएगा। अतिवंचित गरीब तबके के लोगों को 6 सिलेंडर नि:शुल्क दिए जाएंगे। कपास, सोयाबीन और तुअर को गारंटेड मूल्य दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News