उदय देशपांडे को जीवन गौरव पुरस्कार, भाजपा प्रवक्ता शालिना बनी अयोध्या समन्वय  समिति की मुख्य महासचिव

उदय देशपांडे को जीवन गौरव पुरस्कार, भाजपा प्रवक्ता शालिना बनी अयोध्या समन्वय  समिति की मुख्य महासचिव

Tejinder Singh
Update: 2019-02-13 15:57 GMT
उदय देशपांडे को जीवन गौरव पुरस्कार, भाजपा प्रवक्ता शालिना बनी अयोध्या समन्वय  समिति की मुख्य महासचिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मलखम्ब खेल में योगदान के लिए कोच उदय देशपांडे को साल 2017-18 वर्ष का जीवगौरव पुरस्कार घोषित हुआ है जबकि साहसी खेल पुरस्कार से प्रियांका मोहिते को सम्मानित किया जाएगा। बुधवार को राज्य के खेल मंत्री विनोद तावडे ने सरकार की तरफ से दिए जाने वाले साल 2017-18 के शिवछत्रपति राज्य क्रीड़ा पुरस्कार की घोषणा की। तावडे ने बताया कि 17 फरवरी को गेट वे ऑफ इंडिया पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। राज्यपाल सी विद्यासागर के हाथों पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में तावडे ने कहा कि पदक पाकर सरकारी नौकरियों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की कार्य पद्धति सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाएगी। तावडे ने कहा कि यह समिति खिलाड़ियों के ऑनफिल्ड और ऑफफिल्ड काम को लेकर एक पद्धति तय करेगी। 90 खिलाडियों को खेल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सरकारी सेवा में शामिल निशानेबाज राही सरनोबत समेत अन्य खिलाड़ियों के वेतन न मिलने के सवाल पर तावडे ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस संबंध में बात की है। उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं इस पर ध्यान देकर राही की मदद करूंगा। तावडे ने कहा कि पदक पाकर सरकारी नौकरी पाने वाले अधिकांश खिलाड़ी राजस्व और गृह विभाग में काम करना चाहते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसे खिलाड़ी खेल विभाग में काम करें। जिससे उनके अनुभवों का फायदा खेल विभाग को भी मिल सके। 

शालिना बनी अयोध्या समन्वय समिति की मुख्य महासचिव

महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता श्वेता शालिनी को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की पहल पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बाधांए दूर करने के लिए गठित की गई अयोध्या सदभावना समन्वय महा समिति का मुख्य महासचिव बनाया गया है। पिछले वर्ष 15 नवंबर को राम मंदिर मसला सुलझाने के लिए अयोध्या पहुंचे श्री श्री रविशंकर के साथ हुई संतो की बैठक में राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ, विश्व हिंदु परिषद, निर्मोही अखाडा, शिवसेना, हिंदू महासभा, राम जन्मभूमि पुनरोद्धार के प्रतिनिधियों को शामिल कर अयोध्या सदभावना समन्वय महा समिति बनाने का फैसला लिया गया था। महासमिति के महासचिव पंडित अमरनाथ मिश्र ने आशा जताई है कि शालिनी राम मंदिर निर्माण के लिए अपना अमूल्य योगदान देंगी।    
 

Similar News