सीएसटी पुल हादसा : एक और घायल की मौत, मरने वालों की संख्या हुई सात 

सीएसटी पुल हादसा : एक और घायल की मौत, मरने वालों की संख्या हुई सात 

Tejinder Singh
Update: 2019-04-11 16:00 GMT
सीएसटी पुल हादसा : एक और घायल की मौत, मरने वालों की संख्या हुई सात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के करीब स्थित हिमालय पुल दुर्घटना में घायल एक 57 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। नई मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती नंदा कदम ने बुधवार को दम तोड़ दिया। कदम चीरा बाजार इलाके में स्थित सहयात्री सहकारी बैंक लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक थीं। 14 मार्च 2019 को वे अपने ऑफिस से ट्रेन पकड़ने के लिए हिमालय पुल से गुजर रहीं थीं इसी दौरान हादसा हुआ था। हादसे के तुरंत बाद उन्हें सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अगले ही दिन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था। बुरी तरह जख्मी कदम के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे।

दो सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार भी हो रहा था। अलगे कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती थी लेकिन बुधवार शाम साढ़े छह बजे के करीब उनकी तबीयत खराब होने लगी। डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख कर आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया लेकिन साढ़े आठ बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया। हिमालय पुल हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल थे। मामले की छानबीन कर रही आजाद मैदान पुलिस ने मुंबई महानगर पालिका के दो इंजीनियरों और एक निजी कंपनी के ऑडीटर को लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News