नागपुर : मरीज के भोजन में गोबर की जांच रिपोर्ट अधिकारी को सौंपी, विधानसभा में उठा था मामला

नागपुर : मरीज के भोजन में गोबर की जांच रिपोर्ट अधिकारी को सौंपी, विधानसभा में उठा था मामला

Tejinder Singh
Update: 2019-06-26 10:45 GMT
नागपुर : मरीज के भोजन में गोबर की जांच रिपोर्ट अधिकारी को सौंपी, विधानसभा में उठा था मामला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल अस्पताल में एक मरीज के भोजन में गोबर मिलने की घटना से खलबली मच गई थी। जिसकी जांच के लिए मेडिकल प्रशासन ने एक कमेटी गठित की थी। कमेटी में 15 लोगों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट अधिष्ठाता को सौंप दी है। हालांकि रिपोर्ट में क्या है, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मेडिकल अस्पताल में भरती मरीजों का भोजन एक जगह बनाया जाता है। भोजन बनाने के लिए रसोई गैर का इस्तेमाल होता है। एक जगह बनाया गया भोजन कई वार्डों में भेजा जाता है। वार्ड में ले जाने के बाद एक ही जगह से मरीजों को वितरण किया जाता है। इसमें से एक मरीज के भोजन में गोबर मिलने की शिकायत की थी। इस आरोप से मेडिकल में खलबली मच गई। मेडिकल प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर एक जांच कमेटी गठित की। 

कमेटी ने शिकायतकर्ता मरीज, उसके परिजन तथा वार्ड के अन्य मरीजों के बयान दर्ज किए। इसके अलावा वार्ड में कार्यरत परिचारिका, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, भोजना वितरण करने वाले कर्मचारी, आपूर्ति करने वाले जिम्मेदारों के बयान दर्ज किए गए हैं। कमेटी ने जांच रिपोर्ट अधिष्ठाता को सौंप दी है। विधान मंडल के मानसून अधिवेशन में इस विषय की गूंज होने से जांच रिपोर्ट सरकार को भेजे जाने की जानकारी मिली है।

Tags:    

Similar News