महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में नहीं है तालमेल-एड आंबेडकर

महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में नहीं है तालमेल-एड आंबेडकर

Tejinder Singh
Update: 2020-02-14 14:15 GMT
महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में नहीं है तालमेल-एड आंबेडकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों में तालमेल नहीं है। उन्होंने कहा कि भीमा कोरेगाव हिंसा मामले में राष्ट्रीय जांच एजंसी (एनएसए) द्वारा कराने के केन्द्र के फैसले को विरोध करने की ठाकरे सरकार ने हिम्मत नहीं दिखाई। एडवोकेट आंबेडकर ने भीमा कोरेगाव मामले की एनएसए से जांच कराने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ठाकरे सरकार में शामिल राष्ट्रवादी के नेता और गृहमंत्री अनिल देशमुख मामले की एनएसए से जांच कराए जाने के बारे में लगातार विरोध कर रहे है।

बावजूद इसके ठाकरे सरकार ने उनके विरोध का संज्ञान नहीं लिया और मामले की एनएसए से जांच कराने का फैसला लिया। इसका मतलब है कि उद्धव ठाकरे गृहमंत्री अनिल देशमुख की बात से सहमत नहीं है। इससे साफ है कि शिवसेना और राष्ट्रवादी के बीच आलबेल नहीं है। ठाकरे सरकार के इस कदम को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को अपने निर्वाचन क्षेत्र को बचाए  रखने की ज्यादा चिंता है।

Tags:    

Similar News