बालासाहब की पुण्यतिथि : स्मारक पर ठाकरे परिवार का नमन, आठवले बोले- शिवसेना - भाजपा और RPI को फिर से एकजुट करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

बालासाहब की पुण्यतिथि : स्मारक पर ठाकरे परिवार का नमन, आठवले बोले- शिवसेना - भाजपा और RPI को फिर से एकजुट करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

Tejinder Singh
Update: 2020-11-17 12:47 GMT
बालासाहब की पुण्यतिथि : स्मारक पर ठाकरे परिवार का नमन, आठवले बोले- शिवसेना - भाजपा और RPI को फिर से एकजुट करना ही सच्ची श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान  स्थित स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे तथा प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे व तेजस ठाकरे के साथ शिवतीर्थ पर बालासाहब को नमन किया। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने भी बालासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राऊत ने कहा कि शिवसेना के हिंदुत्व को प्रमाणित करने के लिए किसी और पार्टी की जरूरत नहीं है। शिवसेना प्रमुख हिंदुत्ववादी थी, है और कल भी रहेगी। 

राऊत ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम उनकी तरह हिंदुत्व पर राजनीति नहीं करते हैं। लेकिन देश में जहां पर जरूरत पड़ेगी, शिवसेना हमेशा हिंदुत्व की तलवार लेकर सामने आ जाएगी। राऊत ने कहा कि बालासाहब हमारे बीच नहीं है। हमें इसका दुख हमेशा रहेगा। लेकिन हमें विश्वास है कि वे हमेशा हमें प्रेरणा देंगे। 

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि बालासाहब का मंत्रालय पर शिवसेना का झंडा फहराने और पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने का सपना नियति और जनता ने पूरा किया है। 

केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भी बालासाहब को नमन किया। आठवले ने कहा कि भविष्य में शिवसेना, भाजपा और आरपीआई को फिर से एकजुट करना ही बालासाहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण देरकर ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि मेरे राजनीति जीवन की शुरुआत शिवसेना से हुई है। मुझे खुशी है कि राज्य में शिवसेना के मुख्यमंत्री हैं। 

मुख्यमंत्री को बालासाहब के हिंदुत्व के विचार को और मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। इसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इससे पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर बालासाहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। 


 

Tags:    

Similar News