कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में शामिल हो गई समाजवादी पार्टी, औरंगाबाद पूर्व सहित मिली तीन सीटें 

कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में शामिल हो गई समाजवादी पार्टी, औरंगाबाद पूर्व सहित मिली तीन सीटें 

Tejinder Singh
Update: 2019-10-02 15:18 GMT
कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में शामिल हो गई समाजवादी पार्टी, औरंगाबाद पूर्व सहित मिली तीन सीटें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी फिर से कांग्रेस-राकांपा गठबंधन में शामिल हो गई है। सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने मंगलवार को गठबंधन से बाहर होने का एलान किया था। आजमी ने बुधवार को बताया की समझौते में हमें तीन सीटे मिली हैं जिनमें औरंगाबाद पुर्व, शिवाजीनगर मानखुर्द व भिवंडी शामिल है। आजमी शिवाजी नगर सीट से विधायक हैं और उन्होंने इस सीट से ही नामांकन किया है। इसके पहले कांग्रेस ने सपा से गठबंधन से इंकार कर दिया था जिसके बाद आजमी ने विधानसभा की 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया था। आखिरकार आजमी की दबाव की राजनीति काम आई और कांग्रेस-राकांपा सपा के साथ गठबंधन के लिए तैयार हो गई। 

रद्द करनी पड़ी प्रेस कांफ्रेंस 

दूसरी तरफ कांग्रेस-राकांपा की तरफ से बुधवार की शाम गठबंधन का एलान करने के लिए पत्रकार परिषद बुलाई गई थी। लेकिन देर शाम तक छोटे मित्र दलों के साथ सीट बंटवारा फाईनल न होने के कारण पत्रकार परिषद रद्द करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम पत्र जारी कर गठबंधन का एलान करेंगे। 
 

Tags:    

Similar News