बाबरी मस्जिद बने इसके लिए पवार इतने चिंतित क्यों - फडणवीस 

बाबरी मस्जिद बने इसके लिए पवार इतने चिंतित क्यों - फडणवीस 

Tejinder Singh
Update: 2020-02-23 13:56 GMT
बाबरी मस्जिद बने इसके लिए पवार इतने चिंतित क्यों - फडणवीस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बाबरी मस्जिद के लिए ट्रस्ट क्यों नहीं बन सकने वाले बयान पर हमला बोला है। फडणवीस ने कहा कि बाबरी मस्जिद बने इसके लिए पवार इतने चिंतित क्यों हैं। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि फडणवीस ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनाने के बारे में पवार को चिंता है या नहीं। पवार ने कभी मंदिर बनाने की मांग भी नहीं की। लेकिन वह बाबरी मस्जिद के निर्माण की मांग क्यों कर रहे हैं। बाबर को आक्रमणकारी था। बाबर की मस्जिद बने। इसकी चिंता पवार को क्यों है। फडणवीस ने कहा कि पवार के पास सभी जानकारी होती है। इसके बावजूद वह भूल गए कि मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थल ट्रस्ट के तहत नहीं बनाए जाते हैं।

धार्मिक स्थलों का निर्माण वक्फ के अंतर्गत किया जा सकता है। इसलिए केंद्र सरकार की ओर से मस्जिद के लिए ट्रस्ट बनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीने देने का फैसला किया गया है। फडणवीस ने कहा कि पार्टियों में अल्पसंख्यकों का वोट पाने और मसीहा बनने की होड़ लगी हुई है। वोट पाने की राजनीति के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनदेखा किया जा रहा है। अगर वोट के लिए तुष्टिकरण किया जाएगा तो देश में सहज रूप से एक भावना तैयार होगी। इसलिए बड़े नेताओं को अपने बयान देते हुए ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले पवार ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बन सकता है तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं बन सकता। 

 

Tags:    

Similar News