Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Audi Q5 Petrol Launched In India, Price Starts At rs 55.27 Lakh
Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट इंडिया में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑडी इंडिया ने Q5 के पेट्रोल वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 55.27 लाख रुपये रखी गई है, वहीं कार के टेक्नोलॉजी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 59.79 लाख रुपये रखी गई है। इस SUV के पेट्रोल वेरिएंट के पहले ये कार सिर्फ डीजल मॉडल में ही उपलब्ध थी और पेट्रोल वेरिएंट को इसी साल जनवरी में पेश किया गया था।  कंपनी ने इसी साल जनवरी में इस कार के डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया था और साल 2018 के लिए यह कंपनी का पहला लॉन्च था। कार के पेट्रोल वेरिएंट का लॉन्च किसी सरप्राइस की तरह नहीं आया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि भारत में कार के पोर्टफोलियो में 2020 तक कई सारे पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। ऑडी ने 2017 में Q7 का पेट्रोल अवतार देश में लॉन्च किया था और अब एक कदम आगे बढ़ते हुए Q7 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा।

 

Image result for new audi Q5 petrol

 

ये भी पढ़ें : Porsche 911 GT2 RS की लॉन्च डेट का खुलासा, हवा से बातें करती है ये कार

ये ऑडी Q5 की दूसरी जनरेशन है जिसे पहली बार 2011 में लॉन्च किया गया था और इस कार ने पुराने मॉडल को रिप्लेस किया था। फिलहाल 2018 ऑडी Q5 को फोक्सवेगन के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया जा रहा है और इसे कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार को लचीले MLB इवो प्लैटफॉर्म पर बनाया है और इसका डिजाइन Q7 जैसा है। पुराने मॉडल की तुलना में कंपनी ने नई Q5 को 100 किग्रा हल्का बनाने के साथ इसे ज्यादा स्पोर्टी स्टाइल, लंबा व्हीलबेस और हाइट में ज्यादा रखा है। कार में सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ मेट्रिक्स LED हैडलैंप्स और स्पोर्टी बोनट दिया है।

ये भी पढ़ें : Force Gurkha Xtreme का ब्रोशर लीक, जानिए SUV के बारे में सबकुछ

 

2018 audi q5 petrol

 

ये भी पढ़ें : Ducati Multistrada 1260 Pikes Peak एडिशन इंडिया में लॉन्च

कार के पिछले हिस्से में स्पोर्ट्स LED टेललाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर के साथ नया बंपर दिया गया है। कार के केबिन में भी काफी बदलाव किए गए हैं और यह 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ आता है। नई ऑडी Q5 में ऑडी इंडिया ने सेंट्रल कंसोल में एक और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो हैड्स अप डिस्प्ले के साथ आता है। कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटैलिजेंट वॉइस डायलॉग सिस्टम, क्यूआई वाले फोन्स के लिए वायरलैस चार्जिंग, 10 GB स्टोरेज स्पेस, नेविगेशन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ इलैक्ट्रॉनिक अडजस्टेब सीट्स के साथ मेट्रिक्स LED हैडलैंप्स दिए गए हैं।

 

Image result for new audi Q5 petrol

 

Created On :   29 Jun 2018 4:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story