दिसंबर में कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लें ये खास बातें
By - Bhaskar Hindi |3 Dec 2017 5:07 AM IST
दिसंबर में कार खरीदने जा रहे हैं, तो पहले जान लें ये खास बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल के आखिर यानी दिसंबर आते ही अधिकतर डीलरशिप और शोरूम में कारों पर डिस्काउंट बढ़ जाता है। ऐसे में कई लोग लालच में आकर नई कार खरीद लेते हैं, लेकिन दिसंबर में कार खरीदना किस तरह आपके लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है उसके 5 कारण हम आपको बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें : टफ और स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई Maruti की CelerioX, Kwid और Eon को देगी टक्कर
1. दिसंबर में कार खरीदने का मतलब है कि ठीक एक महीने बाद, यानी जनवरी में आपकी कार को एक साल पुराना माना जाएगा। इससे भविष्य में आपको कार की रिसेल वैल्यू अच्छी नहीं मिलेगी।
2. आजकल के डीलर्स काफी स्मार्ट हो गए हैं। डिस्काउंट उन कारों पर मिलता है जिनकी सेल धीमी या साधारण हो। अच्छी सेल वाली या वेटिंग में चल रही कारों पर डिस्काउंट नहीं मिल पाता।
3. आप ये ना समझें कि कार कंपनियां सिर्फ इसी साल दिसंबर में कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं या फिर जनवरी में कीमत बढ़ाने जा रही हैं। कार कंपनियां हर साल अपनी इंवेंट्री का खत्म करने के लिए दिसंबर में डिस्काउंट देती हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि जनवरी में कार की कीमतें बढ़ने जा रही हैं।
4. यह भी जानने वाली बात है कि अगर आप कार को लंबे समय के लिए खरीद रहे हैं तब जनवरी या दिसंबर में कोई फर्क नहीं रह जाता। लेकिन अगर कार को दो या तीन साल में ही बेचने की योजना है तब शायद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
5. कई सेल्समैन आपको भारी डिस्काउंट का लालच देकर ऐसी मॉडल भी बेच सकते हैं जिसकी बाजार में मांग फिकी पड़ गई हो। जो अच्छी कारें हैं वो अक्सर वेटिंग में चलती हैं और उनपर भारी डिस्काउंट मिलने का सवाल ही नहीं।
ये भी पढ़ें : इस कार में हैं धांसू फीचर्स, 12 दिसंबर को VOLVO करेगी लॉन्च
Created On :   3 Dec 2017 10:27 AM IST
Next Story