TATA का कर्मचारियों को तोहफा, अब कंपनी में मिलेगी हिस्सेदारी

first in Tata Groups 150-yr-old history: Esops for employees.
TATA का कर्मचारियों को तोहफा, अब कंपनी में मिलेगी हिस्सेदारी
TATA का कर्मचारियों को तोहफा, अब कंपनी में मिलेगी हिस्सेदारी
हाईलाइट
  • इसके लिए कंपनी ने तीन बेंचमार्क स्थापित किए हैं जिनके आधार पर स्टॉक ऑप्शन दिया जाएगा।
  • इस कदम से टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश की पहली ऐसी कंपनी बनने जा रही है जो कर्मचारियों को शेयर देगी।
  • टाटा मोटर्स अपने 200 टॉप लेवल के कर्मचारियों को हिस्सेदारी देने जा रही है।
  • पहला- मार्केट शेयर में हिस्सेदारी
  • दूसरा- EBIT के मार्जिन में बढ़ोतरी और तीसरा- कैशफ्लो।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TATA मोटर्स 150 सालों के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। टाटा मोटर्स अपने 200 टॉप लेवल के कर्मचारियों को हिस्सेदारी देने जा रही है। इस कदम से टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर में देश की पहली ऐसी कंपनी बनने जा रही है जो कर्मचारियों को शेयर देगी। इसके लिए कंपनी ने तीन बेंचमार्क स्थापित किए हैं जिनके आधार पर स्टॉक ऑप्शन दिया जाएगा। पहला- मार्केट शेयर में हिस्सेदारी, दूसरा- EBIT के मार्जिन में बढ़ोतरी और तीसरा- कैशफ्लो। चुने हुए कर्मचारियों को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से इसका लाभ मिलेगा। यह स्टॉक ऑप्शन कर्मचारियों के पास 2021 से लेकर के 2023 तक के लिए मिलेगा। इस प्रस्ताव को कंपनी के AGM में कंपनी के शेयरधारकों से पास कराने के लिए रखा जाएगा। 

 

Image result for tamo-racemo

 

ये भी पढ़ें : Audi Q8 ने ऑटोमोबाइल की दुनिया में बढ़ाई गर्मी, जानें कितनी लग्जरी है कार

इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर

कंपनी इस साल मार्केट में 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी देशभर के कई शहरों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर इनके लिए चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण करेगी। वहीं प्रीमियम सेगमेंट में भी कंपनी नए-नए मॉडल लेकर के आती रहेगी। साल की शुरुआत में कंपनी ने रेंज रोवर फैमिली की चौथी SUV कार Range Rover Velar पेश की है। इसकी शुरुआती कीमत 78.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कार में इंजन के 3 विकल्प -2-लीटर पेट्रोल, 2-लीटर डीजल और 3-लीटर डीजल दिए गए हैं। ये तीनों इंजन क्रमश: 247 BHP, 177 BHP और 296 BHP की पावर जेनरेट करते हैं। तीनों ही इंजन S, SE और HSE वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। 

ये भी पढ़ें : अगस्त में लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ciaz Facelift, कार में होगा ये बदलाव

 

Image result for Range Rover Velar

 

ये भी पढ़ें : Royal Enfield ने लॉन्च की डिस्क ब्रेक वाली Classic 350 Redditch

कार के फीचर्स

कार में दो टचस्क्रीन दी गई हैं। इनमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगी और दूसरी क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फंक्शन के लिए होगी। कार में स्टैंडर्ड लेदर इंटीरियर और माइक्रोफाइबर इंटीरियर पैकेज का विकल्प दिया होगा। इस कार का सीधा मुकाबला ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू X5, मर्सिडीज बेंज GLE और वोल्वो XC90 से रहेगा। 

 

Related image


इंजन - 2-लीटर इंजेनियम वी6 पेट्रोल और 3-लीटर वी6 डीजल इंजन
पावर - 296 bhp 
टॉर्क -  700Nm 
कीमत- 78.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

Created On :   7 Jun 2018 10:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story