भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन खासियतों से है लैस
- 10 अलग-अलग रंगो में उपलब होगा
- बुकिंग राशि 499 रुपए रखी गई है
- लगभग 150 किमी की रेंज देगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटर का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। इस स्कूटर को भारत में कल यानी 15 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही यह स्कूटर अपने शानदार फीचर्स और लंबी रेंज के चलते काफी पॉपुलर हो गया है। कंपनी ने बीते दिनों इस स्कूटर के कुछ फीचर्स को टीज किया था। साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। Ola Electric Scooter को महज 499 रुपए की राशि के साथ बुक किया जा सकता है।
आपको बता दें, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा था कि पहले बुकिंग करने वाले ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी में प्राथमिकता दी जाएगी। इस स्कूटर की खास बात यह कि, इसे सिर्फ 18 मिनट की चार्जिंग में ही 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
Benelli 502C Cruiser बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
इन कलर्स में होगा उपलब्ध
ओला ने हाल ही में अपने अपकमिंग स्कूटर को लेकर एक टीजर जारी किया था। जिसमें यह 10 अलग-अलग रंगो में नजर आया था। यह स्कूटर व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, येलो, सियान, गुलाबी, बिज, डार्क ब्लू, रेड और डार्क ग्रे में उपलब्ध होगा।
बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 3.6 kWh की बैटरी दी गई है। यह फुल चार्ज पर लगभग 150 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी। खास बात ये है कि ग्राहक इसे महज 18 मिनट की चार्जिंग में ही 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ई-स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 80 किमी प्रति घंटे से अधिक की स्पीड प्रदान करता है।
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid भारत में हुआ लॉन्च
फीचर्स
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाउड बेस्ड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील के साथ 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेड, टेल लैंप और टर्न सिग्नल साथ ही सेगमेंट बेस्ट 50 लीटर का सीट बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा इसमें कीलेस एक्सपीरियंस दिया जाता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर्स मोड के साथ आएगा। बता दें कि इससे पहले यह मोड Bajaj Chetak (बजाज चेतक) इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखा गया था।
Created On :   14 Aug 2021 11:06 AM IST