Hyundai Verna के कस्टमर्स आखिर क्यों चुनते हैं डीजल वैरिएंट

The 60 per cent of Hyundai Verna buyers choose diesel variants.
Hyundai Verna के कस्टमर्स आखिर क्यों चुनते हैं डीजल वैरिएंट
Hyundai Verna के कस्टमर्स आखिर क्यों चुनते हैं डीजल वैरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई वरना के नए एडिशन को इंडियन मार्केट में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। ये मिड-साइज सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, वरना की 60% सेल्स डीजल वैरिएंट से आती हैं। जहां इंडिया में कई कार निर्माता पेट्रोल इंजन पर ध्यान दे रहे हैं,वरना के डीजल वैरिएंट के सेल्स आंकड़े दर्शाते हैं की डीजल वाली गाड़ियां इंडिया में अभी भी पॉपुलर हैं।

 

Image result for hyundai verna 1.6

 

डीजल वैरिएंट इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि मार्केट में पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच के अंतर के चलते उन्हें चलाना ज्यादा सस्ता होता है। लेकिन, समय के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच के अंतर के कम होने के साथ ही पेट्रोल वैरिएंट मार्केट में वापसी कर रहे हैं। लेकिन मार्केट के पेट्रोल वैरिएंट की ओर बढ़ने के बावजूद वरना के सेल्स में 60% हिस्सेदारी डीजल वैरिएंट की ही है। कंपनी के मुताबिक वरना के डीजल ऑटोमैटिक और मैन्युअल वैरिएंट पर अभी भी 1.5 महीने का वेटिंग पीरियड है।

 

Image result for hyundai verna 1.6 back

 

जहां वरना के पेट्रोल वैरिएंट के लिए मार्केट में दो ऑप्शन्स हैं, हुंडई इस मिड-साइज सेडान के साथ डीजल का बस 1.6-लीटर वैरिएंट ऑफर करती है। ये 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 4,000 आरपीएम पर 126 बीएचपी का अधिकतम पावर और 1,500-3,000 आरपीएम पर 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ये 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल Verna के बेस वर्जन की कीमत 7.8 लाख रुपये है वहीं डीजल के बेस वर्जन की कीमत 9.5 लाख रुपये है।  इनके बीच का अंतर 1.7 लाख रुपये है और फिर भी डीजल वैरिएंट ज्यादा बिक रही है।

 

Related image

 

हुंडई वरना कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए फीचर्स की एक लंबी फेहरिस्त ऑफर करती है। इसके फीचर्स के लिस्ट में सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक बूट ओपनिंग और बिना चाबी एंट्री जैसी चीजें हैं। हुंडई की ये मिड-साइज सेडान सेल्स के मामले में इस सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार है। ये मार्केट में होंडा सिटी, मारुति सियाज और हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा यारिस से टक्कर लेगी।

Created On :   24 May 2018 9:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story