Hyundai Verna के कस्टमर्स आखिर क्यों चुनते हैं डीजल वैरिएंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई वरना के नए एडिशन को इंडियन मार्केट में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था। ये मिड-साइज सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, वरना की 60% सेल्स डीजल वैरिएंट से आती हैं। जहां इंडिया में कई कार निर्माता पेट्रोल इंजन पर ध्यान दे रहे हैं,वरना के डीजल वैरिएंट के सेल्स आंकड़े दर्शाते हैं की डीजल वाली गाड़ियां इंडिया में अभी भी पॉपुलर हैं।
डीजल वैरिएंट इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर हो गए हैं क्योंकि मार्केट में पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच के अंतर के चलते उन्हें चलाना ज्यादा सस्ता होता है। लेकिन, समय के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम के बीच के अंतर के कम होने के साथ ही पेट्रोल वैरिएंट मार्केट में वापसी कर रहे हैं। लेकिन मार्केट के पेट्रोल वैरिएंट की ओर बढ़ने के बावजूद वरना के सेल्स में 60% हिस्सेदारी डीजल वैरिएंट की ही है। कंपनी के मुताबिक वरना के डीजल ऑटोमैटिक और मैन्युअल वैरिएंट पर अभी भी 1.5 महीने का वेटिंग पीरियड है।
जहां वरना के पेट्रोल वैरिएंट के लिए मार्केट में दो ऑप्शन्स हैं, हुंडई इस मिड-साइज सेडान के साथ डीजल का बस 1.6-लीटर वैरिएंट ऑफर करती है। ये 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 4,000 आरपीएम पर 126 बीएचपी का अधिकतम पावर और 1,500-3,000 आरपीएम पर 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ये 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल Verna के बेस वर्जन की कीमत 7.8 लाख रुपये है वहीं डीजल के बेस वर्जन की कीमत 9.5 लाख रुपये है। इनके बीच का अंतर 1.7 लाख रुपये है और फिर भी डीजल वैरिएंट ज्यादा बिक रही है।
हुंडई वरना कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए फीचर्स की एक लंबी फेहरिस्त ऑफर करती है। इसके फीचर्स के लिस्ट में सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक बूट ओपनिंग और बिना चाबी एंट्री जैसी चीजें हैं। हुंडई की ये मिड-साइज सेडान सेल्स के मामले में इस सेगमेंट की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कार है। ये मार्केट में होंडा सिटी, मारुति सियाज और हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा यारिस से टक्कर लेगी।
Created On :   24 May 2018 9:33 AM IST