Maruti Suzuki ने गाड़े कामयाबी के झंडे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी दिनोंदिन तरक्की कर रही है। इंडिया में 50 % से भी ज्यादा मार्केट शेयर रखने वाली इस कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष के मई की तुलना में मई 2018 की कुल बिक्री में 26 % की ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल इसी समय कंपनी ने घरेलू बाजार में 24.9 % और वाहन निर्यात में 48.1 % ग्रोथ दर्ज की थी। कंपनी की बिक्री में हुई इस बढ़ोतरी के लिए मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट कारों का बहुत बड़ा हाथ है जिनमें सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर के साथ हालिया लॉन्च स्विफ्ट जैसी कारें शामिल हैं। मई 2017 के मुकाबले इस सैगमेंट में कंपनी ने 77,263 यूनिट के साथ 50.8 % बढ़ोतरी दर्ज की है। इसमें भी सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारें नई स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो हैं।
ये भी पढ़ें : Brezza नहीं Vitara जल्द आएगी Creta को टक्कर देने
यूटिलिटी वाहनों में भी मारुति सुजुकी काफी ग्रोथ कर रही है और मई 2017 के मुकाबले 25,629 यूनिट के साथ विटारा ब्रेजा ने 13.4 % बढ़ोतरी दर्ज की है। हमारा मानना है कि जून 2018 में कंपनी की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि हाल ही में विटारा ब्रेजा को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। दिलचस्प है कि मारुति के वैन सैगमेंट में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ईको और ओमिनी ने 2017 की तुलना में मई 2018 में 16,717 यूनिट के साथ 32.7 % ग्रोथ दर्ज की है। गौरतलब है कि मारुति ओमिनी देश में सबसे पुराने वाहनों में से एक है और अब भी बेची जा रही है, कंपनी ने इस वैन में लगभग 1 दशक से कोई बदलाव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें : टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Tata Tiago JTP
मारुति सुजुकी के हल्के कमर्शियल वाहनों में सबसे बड़ा उछाल आया है और पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले मई 2018 में 297.9 % की ग्रोथ दर्ज की गई है। कुछ सैगमेंट ऐसे भी हैं जिनकी कुल बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है और छोटी हैचबैक कारों में 3.1 % विक्रय गिरावट आई है। मारुति सुजुकी अल्टो और वैगनआर की बिक्री में गिरावट आना शुरू हो गई है। यह इस बात के संकेत हैं कि भारतीय कार ग्राहक अब बड़े बजट की कारें ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कंपनी की कॉम्पैक्ट सिडान सिआज की बिक्री में भी गिरावट आई है और मई 2018 में 4,024 यूनिट के साथ इस सैगमेंट में 14.8 % की गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने किया वो कारनामा जो कोई और कंपनी न कर सकी
Created On :   2 Jun 2018 9:25 AM IST