ABS के साथ लॉन्च हुई Suzuki Gixxer, जानें क्या है नई बाइक की कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी (Suzuki) ने एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ 2018 सुजुकी जिक्सर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नई जिक्सर में समान सिंगल-चैनल ABS दिया है, जो Gixxer SF में दिया गया है। ABS के अलावा 2018 जिक्सर में कोई भी कॉसमैटिक या तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने दिल्ली में जिक्सर ABS की एक्सशोरूम कीमत 87,250 रुपये रखी है। यह कीमत बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क वाले वेरिएंट से 6,321 रुपए ज्यादा है, वहीं बाइक के सिंगल डिस्क ब्रेक वाले बेसिक मॉडल से यह बाइक 10,235 रुपये महंगी है।
ये भी पढ़ें : VIDEO : क्या हुआ जब R15 V3 और Pulsar RS200 के बीच हुआ मुकाबला
लॉन्च के मौके पर सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजीव राजशेखरन ने बताया कि, “जबसे जिक्सर लॉन्च हुई है तबसे बाइक ने इस सैगमेंट की बाकी बाइक्स के लिए बैंचमार्क सेट कर दिया है और यह ये बताता है कि तकनीक और परफॉर्मेंस के मामले में सुजुकी जिक्सर कितनी बेहतर है। ABS के साथ इस मोटरसाइकल के पहले से मजेदार अंदाज को उन्नत करने का मौका मिला है। भारत के लिए हमारी उत्पाद रणनीति में सुजुकी जिक्सर अहम योगदान निभाती है। ABS जोड़ने के साथ ही हम आगे भी ग्राहकों तक ऐसी ही पैसा वसूल सर्विस मुहैया कराते रहेंगे।”
ये भी पढ़ें : Lambretta आइकॉनिक स्टाइल में लॉन्च करेगी 400 CC की इलेक्ट्रिक स्कूटर
2018 सुजुकी जिक्सर ABS में कंपनी ने 154.9सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया है। यह इंजन 8000 rpm पर 14.5 bhp पावर और 6000 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है, इसके साथ ही अगले पहिए में 266 mm और पिछले पहिए में 240 mm डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ अब ABS भी मिल रहा है। बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक और पिछले में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो सुजुकी जिक्सर ABS में ऑटो हैडलैंप ऑन हैडलाइट, एलईडी टेललैंप, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रोम-टिप्ड ट्विन एग्ज्हॉस्ट, 3-स्पोक वाले हल्के व्हील और दो पीस में पिछला फेंडर दिया है। कंपनी ने नई जिक्सर को 3 रंगों में पेश किया है।
Created On :   29 May 2018 10:05 AM IST