इंडिया में लॉन्च हुई Toyota Yaris, कार में हैं शानदार फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा ने इंडिया में आखिरकार अपनी नई और शानदार यारिस लॉन्च कर दी है। यारिस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये रखी गई है। टोयोटा यारिस के टॉप मॉडल के लिए आपको 14.07 लाख रुपये चुकाने होंगे। यारिस में दिलचस्पी रखने वाले लोग टोयोटा की किसी भी नजदीकी डीलरशिप पर इस कार को बुक कर सकते हैं। इस कार की डिलिवरी मई 2018 से शुरू हो जाएगी। हमने कुछ समय पहले ही इस कार को चलाकर देखा है और हम यकीनन यह कह सकते हैं कि नई टोयोटा यारिस कंपनी की कोरोला का छोटा रूप है। जहां कंपनी ने कार की कीमत को किफायती रखा है, वहीं इसका मुकाबला करने के लिए बाजार में मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना जैसी कारें मौजूद हैं।
टोयोटा किरलोसकर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने लॉन्च के मौके पर कहा कि, “टोयोटा यारिस अपने शानदार फीचर्स, बेहतरीन कम्फर्ट और टॉप क्वालिटी के साथ परफॉर्मेंस के लिए पहले से देशभर में सराही जा चुकी है। हम अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस कार में बड़ी संख्या में दिलचस्पी दिखाई है। टोयोटा यारिस भारत की सभी टोयोटा डीलरशिप पर डिस्प्ले कर दी गई है और ग्राहक तत्काल इस कार की टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं।”
टोयोटा इंडिया ने इसे ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है जिसमें 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, छत पर लगी एसी वेंट्स और एलईडी हाईलाइट, ईबीडी के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, टचस्क्रीन नेविगेशन, फॉक्स लैदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, सीवीटी में पैडल शिफ्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मुहैया कराए गए हैं। कंपनी ने यारिस को बहुत सारे नए फीचर्स से लैस किया है ताकी ये मारुति सुजुकी सिआज और होंडा सिटी के साथ हुंडई वर्ना जैसी कारों से डटकर मुकाबला कर सके।
कंपनी ने नई यारिस में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED पार्किंग लाइट्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स और बेहतरीन स्टाइल के साथ बेहतर व्हीलबेस और आरामदायक केबिन दिया है। कार में LED टेललाइ्स भी दी गई हैं। टोयोटा की नई यारिस में 1.5-लीटर का डुअल VVT-I पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
Created On :   26 April 2018 9:02 AM IST