BS6: TVS Radeon नए इंजन के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। TVS Motor (टीवीएस मोटर) ने भारत में अपनी एंट्री लेवल बाइक Radeon (रेडों) का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम, दिल्ली कीमत 58,992 रुपए रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले 6,632 रुपए अधिक है। बता दें कि यह बाइक दो वेरिएंट डिस्क और ड्रम में उपलब्ध है। इसके अलावा यह बाइक स्पेशल एडिशन में भी आती है।
इसके स्पेशल एडिशन वेरिएंट की कीमत 61,992 रुपए है, जो कि BS4 के मुकाबले 7,732 रुपए अधिक महंगी है। जबकि स्पेशल एडिशन डिस्क वेरिएंट की कीमत 64,992 रुपए है, जो कि BS4 के मुकाबले 8,632 रुपए अधिक महंगी है।
Harley-Davidson: 2020 Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो इसके एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक मैलफंक्शन इंडीकेटर लाइट दी गई है। बाइक के बाकी फीचर्स पुराने BS4 वेरिएंट की तरह समान हैं।
इंजन और पावर
TVS Radeon BS6 में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7350rpm पर 8.19PS की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
2020 Bajaj Pulsar NS200 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
कंपनी ने इसमें ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। जिससे अब यह बाइक BS4 वर्जन के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। इसके अलावा कंपनी ने इसमें उत्सर्जन कंट्रोलिंग उपकरण और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल की है।
Created On :   10 April 2020 5:44 PM IST