शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च हुई VOLVO की नई XC60, जानें क्या है कीमत

Volvo XC60 Launched In India; Priced At ₹ 55.90 Lakh
शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च हुई VOLVO की नई XC60, जानें क्या है कीमत
शानदार फीचर्स के साथ इंडिया में लॉन्च हुई VOLVO की नई XC60, जानें क्या है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। VOLVO ने इंडिया में अपनी बिल्कुल नई और दमदार SUV XC60 लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की दूसरी जनरेशन XC60 है और इस साल की शुरुआत में वॉल्वो ने इसे जेनेवा मोटर शो में इसे पहली बार शोकेस किया गया था। वॉल्वो XC90  की तर्ज पर कंपनी ने इस कार को भी स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटैक्चर पर बनाया गया है। वॉल्वो ने दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 55.90 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इस कार को दमदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स से भी लैस किया है। कार में थॉर हैमर एलईडी हैडलैंप्स भी दिए गए हैं।

simplezoom-img

 

ये भी पढ़ें : SUVs पर 10 बड़े डिस्काउंट: Duster और EcoSport से लेकर Scorpio और XUV तक

भारत में VOLVO ने XC60 के साथ 2.0-लीटर SUV डीजल D5 इंजन दिया है। यह इंजन 233 bhp पावर और 480 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला है। वॉल्वो ने इस कार के इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। कंपनी ने कार को सुरक्षा के लिहाज से भी काफी बेहतर बनाया है और इसमें स्ट्रीट असिस्ट फंक्शन, लेन माइग्रेशन, ब्लाइंड स्पॉड डिटैक्शन, पायलट असिस्ट और विकल्प के तौर पर समी-ऑटोनोमस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कार में 4-कॉर्नर एयर सस्पेंशन लगाए गए हैं जो बेहद आरामदायक यात्रा का अनुभव कराते हैं।

Image result for Volvo XC60

एक्सटीरियर के मामले में तो कार काफी शानदार है और वॉल्वो XC60 को इंटीरियर में भी लग्जरी जैसा ही बनाया है। कार का केबिन बिल्कुल सफाई के साथ डिजाइन किया गया है और इसका व्हीलबेस भी काफी ज्यादा है जिससे पिछली सीट पर बैठने वालों को भी पर्याप्त जगह मिल रही है। वॉल्वो XC60 का भारत में मुकाबला मर्सडीज-बैंजGLE, ऑडी Q5, BMW X3 और जगुआर की F-पेस जैसी कारों से होने वाला है।

ये भी पढ़ें : इस 1 हजार सीसी "Royal Enfield" के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये 5 बातें

Image result for Volvo XC60

 

Created On :   13 Dec 2017 8:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story