छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार: चैतन्य बघेल पर कसा ED का शिकंजा, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई

चैतन्य बघेल पर कसा ED का शिकंजा, जानें किस मामले में हुई कार्रवाई
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर हुई छापेमारी
  • ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार
  • जानें किस मामले में ईडी ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई में शुक्रवार सुबह ईडी भूपेश बघेल के घर शराब घोटाला मामले में छापेमारी करने के बाद यह कार्रवाई की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चैतन्य को ईडी कार्यलय ले जाया गया है। उनसे शराब घोटाले मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, इस बात की को आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की गई है।

ईडी ने चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार

इसके बाद ईडी ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में ईडी ने चैतन्य की 5 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है। वहीं, भूपेश बघेल अपने बेटे की जमानत के लिए आवेदन लगाएंगे। इस दौरान कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता उपस्थि हैं।

बता दें, इससे पहले पूर्व भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, "ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ED भेज दी है।"

वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा जाने के दौरान भूपेश बघेल ने मीडिया से बाचीत करते हुए कहा था, "पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।"

शराब घोटाला मामले में हुई कार्रवाई

बता दें, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी जांच कर रही है। ईडी ने एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात का उल्लेख किया गया है। इस दौरान ईडी ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

Created On :   18 July 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story