- Home
- /
- चुनाव
- /
- विधानसभा चुनाव
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- /
- 'बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं,...
Bihar Assembly Elections 2025: 'बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं, लाठीतंत्र..' 15 साल के बच्चे को बनाया गुलाम, बीजेपी पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर

- प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर बरसे
- 15 साल को बच्चों के बनाया गुलाम
- बीजेपी समर्थकों ने डोनाल्ड ट्रंप का किया जय-जयकार
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने जा रही है। वहीं, विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर भी घमासान मचा हुआ है। जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' कर रहे हैं। बीते गुरुवार को उनकी यह यात्रा कैमूर के भभुआ पहुंची, जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोंधित किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला किया।
'बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं'
प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में अभी लोकतंत्र नहीं, लाठीतंत्र है, जो भी सरकार के खिलाफ खड़ा होगा, उसको सरकार लाठी से मारेगी। यह पहली घटना नहीं है। पिछले 3 साल में लगभग 80 बार इन्होंने लाठी चलवाई है।" उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक, रसोइए, आशा कार्यकर्ता, स्टूडेंट्स समेत जितने भी लोग आवाज उठा रहे थे, उन सभी पर लाठियां चलवाई गई, लेकिन जन सुराज के आने के बाद ये मामले कम होने लगे।
15 साल के मासूस को बनाया गुलाम
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव में अब सिर्फ तीन महीने बचे हुए हैं। इसको लेकर अब लोग तैयार है और अब एनडीए को मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने राज्य के पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए यह सबसे बड़ा दर्द बनते जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि किशनगंज के एक युवक के साथ हरियाणा में हुई घटना को लेकर भाजपा पर जमकर हमला किया और कहा कि 15 साल के मासूम से गुलामों की तरह काम करवाया गया और काम हाथ कट जाने से उसका इलाज भी नहीं कराया। इसके बाद वह बच्चा 150 किमी वहां से भागकर यहां आया।
अमेरिकी टैरिफ पर क्या बोले?
जनसभा में प्रशांत किशोर ने भारत पर लगे अमेरिकी 50 फीसदी टैरिफ को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के ही लोग है, जो भारत को विश्वगुरु बता रहे हैं। ट्रंप का जय-जयकार कर रहे थे। बीजेपी समर्थक कह रहे थे कि मोदी से ट्रंप डर रहे हैं। वे देख ले कि अब ट्रंप ने चाइना के बाद भारत पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है।
Created On :   8 Aug 2025 4:15 AM IST