नहीं रहे एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल, कोरोना से हुआ निधन

Actor Bikramjeet Kanwarpal dies at the age of 52
नहीं रहे एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल, कोरोना से हुआ निधन
नहीं रहे एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल, कोरोना से हुआ निधन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। 52 वर्ष के बिक्रमजीत कुछ समय पहले ही कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि, एक्टर बनने से पहले बिक्रमजीत एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।

टीवी और फिल्म दोनों में किया काम

  • अभिनेता बिक्रमजीत भारतीय सेना से रिटायर्ड होने के बाद एक्टिंग की दुनिया में आए थे।
  • बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की। 
  • उन्होंने टेलीविजन सीरियल्स जैसे दीया और बाती हम, ये हैं चाहतें, दिल ही तो है और 24 में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थी।
  • फिल्मों की बात करें तो बिक्रमजीत ने "पेज 3, रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर 2, 2 स्टेट्स और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में अभिनय किया"।
  • फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,"आज सुबह Covid के कारण अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वे एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे जिन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।""
  • अशोक पंडित के अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी, श्रिया पिलगांवकर, रोहित रॉय, नील नितिन मुकेश, कुबरा सैत सहित और भी सेलिब्रिटीज ने ट्वीट कर शोक जताया है।

 

Created On :   1 May 2021 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story