दैनिक भास्कर हिंदी: डेब्यू: टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू करेंगी जरीन खान, इस शो में आएंगी नजर

January 11th, 2020

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं। वे एएक्सएन के शो यात्रा में पूरे भारत की यात्रा करती नजर आएंगी। इस दौरान वे उन जगहों पर ले जाएंगी, जहां आईकोनिक फिल्में जैसे 3 इडियट्स जब वी मेट, धड़क की शूटिंग हुई थी। 

इस शो के पहले एपिसोड में जरीन लद्दाख के चैल पैलेस, ड्रक स्कूल, पांगोंग झील लेकर जाएंगी, जहां फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग हुई थी। बाद की एपिसोड्स की जगह सामने नहीं आई है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan (@zareenkhan) on

जरीन को पसंद है यात्रा
इस बारे में जरीन ने कहा कि जब भी कोई मुझसे पूछता है कि आपका सपना क्या है? तो मैं बिना सोचे कहती हूं कि इस बड़ी दुनिया का हर एक कोना देखना है। वो लोग जो मेरे बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, उन्हें मैं बता दूं कि मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है।