बिग बॉस 13 : प्रतिभागियों को जॉबलेस कहने पर पायल रोहतगी हुईं ट्रोल

Bigg Boss 13: Payal Rohatgi trolled for calling contestants jobless
बिग बॉस 13 : प्रतिभागियों को जॉबलेस कहने पर पायल रोहतगी हुईं ट्रोल
बिग बॉस 13 : प्रतिभागियों को जॉबलेस कहने पर पायल रोहतगी हुईं ट्रोल

मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी पायल रोहतगी ने शो के इस सीजन के प्रतिभागियों को जॉबलेस कहा है।

अमीषा पटेल, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे शो के प्रतिभागियों पर फब्तियां कसने के अलावा पायल ने इन्हें जॉबलेस भी कहा है।

पायल ने बुधवार को ट्वीट किया, राम-राम जी। अमीषा पटेल, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और अबु मलिक इन सभी के पास वर्तमान में कोई काम नहीं है..इसलिए इन्होंने पैसों के लिए बिग बॉस 13 करने का फैसला लिया है। बाकी जो हैं वे बेमतलब के हैं जिन्हें सिर्फ फेम की जरूरत है इसलिए ये मुफ्त में ही आ गए होंगे। मैं भी जॉबलेस थी जब मैं बिग बॉस में गई थी।

पायल का यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और वह ट्रोल हो गईं।

एक यूजर ने लिखा, इसमें कोई दिमाग नहीं है।

किसी ने कमेंट किया, आप जॉबलेस थीं नहीं, आप अब भी जॉबलेस हैं।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, आप जॉबलेस थीं तो बिग बॉस में आई थीं और इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें जो कोई भी आ रहा/रही है, वह जॉबलेस ही हो।

पायल बिग बॉस के दूसरे सीजन में शामिल हुई थीं। उस दौरान घर में ठहरे शो के दूसरे प्रतिभागी राहुल महाजन संग अपने रोमांस के लिए पायल लगातार सुर्खियों में रही थीं।

Created On :   3 Oct 2019 5:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story