बॉलीवुड: अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाए यौन शोषण के आरोप, ट्वीट कर पीएम से लगाई गुहार

Bollywood: Actress Payal Ghosh accuses Anurag Kashyap of sexual exploitation
बॉलीवुड: अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाए यौन शोषण के आरोप, ट्वीट कर पीएम से लगाई गुहार
बॉलीवुड: अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाए यौन शोषण के आरोप, ट्वीट कर पीएम से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाए हैं। पायल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार भी लगाई है। इतना ही नहीं पायल ने एक पोस्ट के जरिए इस मामले में पीएम मोदी से मदद मांगी है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर अनुराग ट्रोल हो रहे हैं।  

पायल ने किया ये ट्वीट
एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा कि अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया। नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को। मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। मेरी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मदद कीजिए।

बता दें कि पायल घोष ने अपने इस ट्वीट के साथ एक तेलुगु न्यूज चैनल का लिंक भी साझा किया है। इस लिंक में एक वीडियो है, जिसमें पायल अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगा रही हैं। 

कंगना ने अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की
एक्ट्रेस के ट्वीट के बाद से कई लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि पायल NCW को शिकायत भेजे। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी हो। हालांकि, इस पोस्ट पर अभी तक डायरेक्टर अनुराग कश्यप का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
 

Created On :   20 Sept 2020 12:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story