- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
सारा अली खान ने बेस्ट फ्रेंड के साथ फोटो की शेयर, 9 लाख से भी ज्यादा लोगों ने किया Like

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सारा अली खान सोशल मीडिया में अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती हैं और फैंस को खुश करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ती। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सारावैसोहा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की और उनके लिए प्यारा सा नोट भी लिखा। इस तस्वीर में दोनों ट्विन्स की तरह नजर आ रही हैं। ये पहली बार नहीं जब सारा ने अपनी दोस्त के साथ फोटों शेयर की हो बल्कि एक्ट्रेस ज्यादातर अपने परिवार और दोस्तों के साथ फोटो पोस्ट करती नजर आती हैं।
सारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरी जिंदगी की कुकी में तुम एक चॉकलेट चिप हो। मैं पहले से ही हमारी चिप और डिप वाली रातें याद कर रही हूं।" बता दें कि, तस्वीर में दोनों ही पिंक जैकेट, व्हाइट टॉप और ग्रे लेगिंग्स में नजर आ रही हैं, वहीं एक्ट्रेस एक डायरी लेकर कैमरे की तरफ देख रही हैं तो उनकी बेस्ट फ्रेंड उनकी डायरी की तरफ इशारा करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो,जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है।