क्या आपने देखा 'थप्पड़' के लिए तापसी पन्नू का डेडिकेशन!

Bollywood Actress Taapsee Pannu Is Busy In Script Of Thappad
क्या आपने देखा 'थप्पड़' के लिए तापसी पन्नू का डेडिकेशन!
क्या आपने देखा 'थप्पड़' के लिए तापसी पन्नू का डेडिकेशन!

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म "थप्पड़" में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली तापसी ने, शूटिंग सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तापसी स्क्रिप्ट पढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर कर तापसी ने लिखा कि "जब कोई शख्स महिला की शक्ति को कमतर आंकता है तो वह अपनी ही अवचेतन मन को नजरअंदाज कर रहा होता है।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

“When a man denies the power of women, he is denying his own subconscious “ - Amrita Pritam Moving from one Amrita to the other..... Main tenu pher milangi.... in theatres from 6th of March 2020

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

शेयर की गई तस्वीर में तापसी सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही वे नोटबुक पर कुछ लिखती नजर आ रही हैं। फिल्म की शूटिंग और स्क्रिप्ट पर काम करने के दौरान की और भी तस्वीरें तापसी इससे पहले शेयर कर चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने "थप्पड़" की टीम के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। तस्वीर में अनुभव सिन्हा भी उनके साथ नजर आ रहे थे। 

Eleven is an auspicious number and this is my eleventh film and probably the toughest so far. Keep us blessed. This one is dedicated to the women of India. See you Mar 6, 2020. @itsBhushanKumar pic.twitter.com/3BhEjuaC8S

— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 8, 2019

बता दें फिल्म "थप्पड़" का निर्देशन अनुभव सिन्हा द्वारा किया जा रहा है। पिछले दिनों अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि यह उनकी 11 वीं फिल्म है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "11 बहुत ही पवित्र अंक है और ये मेरी 11वीं फिल्म है और शायद अब तक की सबसे मुश्किल है। हम पर आशीर्वाद बनाए रखें। ये वाली भारत की महिलाओं को समर्पित है।"

Created On :   10 Sept 2019 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story