सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड

Bollywood joins demand for CBI probe in Sushant case
सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड
सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाए जा रहे हैं और अब इस अभियान में वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हो गए हैं।

वरुण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर। उन्होंने इसके साथ हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी को भी साझा किया है।

इसी के साथ परिणीति लिखती हैं, जरूरत बस सच की है। हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर।

अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी भी इस अभियान में शामिल होते हुए हैशटैगसीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत की मांग की है और उन्हीं के साथ मौनी रॉय भी इस अभियान में शामिल हुई हैं।

अभिनेता गुलशन देवैया ने ट्वीट कर कहा, मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन का मामला अपने अंतिम नतीजे पर पहुंचे। हम सच्चाई और निष्पक्ष जांच की अहमियत को कम कैसे महसूस कर सकते हैं! न्याय के लिए ही न्याय हो और कुछ नहीं।

अभिनेत्री जरीन खान ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, सुशांत के परिवार, उनके प्रशंसक और उनके चाहनेवालों को सच्चाई का पता लगना चालिए। हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर, हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत सिंहराजपूत।

इसी क्रम में कंगना रनौत, कृति सैनन और अंकिता लोखंडे जैसी हस्तियों ने भी सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हुए उनके परिवार को अपना समर्थन दिया है।

सुशांत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके पिता ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   14 Aug 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story