दुखद: शाहरुख खान की बहन का निधन, कैंसर से पीड़ित थी नूर जहां

Bollywood Superstar Shahrukh Khans Cousin Sister Noor Jahan Died On Tuesday
दुखद: शाहरुख खान की बहन का निधन, कैंसर से पीड़ित थी नूर जहां
दुखद: शाहरुख खान की बहन का निधन, कैंसर से पीड़ित थी नूर जहां

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कजिन सिस्टर नूर जहां का मंगलवार को निधन हो गया। नूर जहां कैंसर से पीड़ित थी। उनके निधन की पुष्टि उन के भाई मंसूर ने की। नूर, शाहरुख की चचेरी बहन हैं और पाकिस्तान के पेशावर में रहती हैं। 

राजनीति में एक्टिव थी नूर
शाहरुख की चचेरी बहन नूर जहां राजनीति में काफी एक्टिव थीं। वह जिला और नगर पार्षद रह चुकी थीं। नूर जहां ने 2018 के आम चुनावों में पीके-77 से नामांकन किया था। हालांकि बाद में उन्‍होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। 

नूर से अच्छे थे शाहरुख के रिश्ते
शाहरुख और नूर जहां के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं। नूर, दो बार अपने भाई शाहरुख से मिलने भारत भी आईं। शाहरुख भी बचपन में पेशावर अपनी बहन से मिलने जाते रहते थे। दोनों एक खास तरह का बॉन्ड शेयर करते थे। 

यह खबर भी पढ़े: 18 साल की बिली को 5 ग्रैमी, लेडी गागा ने भी जीते दो अवॉर्ड, पढ़िए पूरी लिस्ट

वर्क फ्रंट
प्रोफेशल फ्रंट की बात की जाए तो शाहरुख साल 2018 में आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस​ फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थी। इस फिल्म को बॉक्स आफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। फिलहाल शाहरुख पर्दे से दूर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं। 

Created On :   29 Jan 2020 4:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story