B'day:पर्दे पर विलेन का रोल निभाकर हिट हुए प्रेम चोपड़ा को असल जिंदगी में झेलनी पड़ी तकलीफें

Bollywoods Most Dangerous Villain Actor Prem Chopras 84th Birthday
B'day:पर्दे पर विलेन का रोल निभाकर हिट हुए प्रेम चोपड़ा को असल जिंदगी में झेलनी पड़ी तकलीफें
B'day:पर्दे पर विलेन का रोल निभाकर हिट हुए प्रेम चोपड़ा को असल जिंदगी में झेलनी पड़ी तकलीफें

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन कहे जाने वाले एक्टर प्रेम चोपड़ा आज अपना 84 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 23 सितम्बर 1935 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से ही किया था। अब भले ही प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन 80 के दशक में हर फिल्‍म में उनकी डिमांड होती थी। अपने 60 साल के फिल्मी कॅरियर में प्रेम ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है। उनका फेमस डायलॉग "प्रेम नाम है मेरा- प्रेम चोपड़ा" कौन भूल सकता है। इसी वजह से लोग उन्हें रियल लाइफ में भी विलेन समझने लगे थे। प्रेम चोपड़ा सुपर स्टार राज कपूर के जीजा और शरमन जोशी के ससुर हैं। उनकी जिंदगी में एक वक्त् वह भी था, जब कोई लड़की उनसे शादी नहीं करना चाहती थी। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें। 

Created On :   20 Sept 2019 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story