दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने फिल्ममेकर मेघना गुलज़ार को खास स्टाइल में किया बर्थ-डे विश

Deepika Padukone, Alia Bhatt wish Meghna Gulzar on her 47th birthday
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने फिल्ममेकर मेघना गुलज़ार को खास स्टाइल में किया बर्थ-डे विश
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने फिल्ममेकर मेघना गुलज़ार को खास स्टाइल में किया बर्थ-डे विश

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने फिल्ममेकर मेघना गुलजार को उनके 47वें बर्थ-डे पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए फिल्म राजी के सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 27 साल की आलिया ने लिखा कि Happy bday Megs! उम्मीद करती हूं कि आज के दिन तुम बीयर और पीनट्स का आनंद लेते हुए गुजारोगी। जन्मदिन की शुभकामनाएं!। 
 
वहीं, दीपिका पादुकोण ने फेसबुक पर मेघा की एक सिंगल फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकानाएं दी। दीपिका ने लिखा कि "लव यू मामा"...। आशा है कि आप अपने आप को इस खास दिन को खुद को दावत देंगी। उल्लेखनीय है कि आलिया ने मेघा की फिल्म "राजी" और दीपिका ने "छपाक" में काम किया है। 

Created On :   13 Dec 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story