ईडी ने रिया को मंगलवार को नहीं बुलाया : वकील

ED didnt call Riya on Tuesday: lawyer
ईडी ने रिया को मंगलवार को नहीं बुलाया : वकील
ईडी ने रिया को मंगलवार को नहीं बुलाया : वकील
हाईलाइट
  • ईडी ने रिया को मंगलवार को नहीं बुलाया : वकील

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार को उनके बयान के लिए तलब नहीं किया गया है।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने इसकी पुष्टि की, जब विषय पर सच का पता लगाने के लिए आईएएनएस ने उन्हें संपर्क किया। क्या ईडी ने मंगलवार रिया को उनके बयान के लिए बुलाया है? इस पर मानशिंदे ने जवाब दिया : नहीं।

इस बीच, यह खबर आई थी कि अभिनेत्री के बायॅफ्रेंड व अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की चल रही जांच के एक हिस्से के रूप में पूछताछ करने के लिए ईडी ने रिया के माता-पिता इंद्रजीत और संध्या चक्रवर्ती को तलब किया है।

सोमवार को सीबीआई ने रिया से नौ घंटे तक पूछताछ की, जिसमें 8 जून को उनके फ्लैट से जाने और सुशांत के मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़े कई सवाल पूछे गए।

एएसएन/एसजीके

Created On :   1 Sept 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story