प्रेरणादयक सिनेमा का हिस्सा बनने का हमेशा प्रयास करूंगा : राजकुमार

I will always try to be a part of inspiring cinema: Rajkumar
प्रेरणादयक सिनेमा का हिस्सा बनने का हमेशा प्रयास करूंगा : राजकुमार
प्रेरणादयक सिनेमा का हिस्सा बनने का हमेशा प्रयास करूंगा : राजकुमार
हाईलाइट
  • प्रेरणादयक सिनेमा का हिस्सा बनने का हमेशा प्रयास करूंगा : राजकुमार

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि वह हमेशा प्रेरणादायक फिल्मों का हिस्सा बनने का प्रयास करेंगे।

राजकुमार राव ने फिल्मकार दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह काय पो छे, शाहिद, क्वीन, सिटीलाइट्स, अलीगढ़ और ट्रैप्ड जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

फिल्म जगत में 10 साल पूरे होने पर राजकुमार ने कहा, मैं आभारी हूं कि अपने दशक के सफर में मुझे हिंदी फिल्म जगत के कुछ सर्वश्रेष्ठ दिमाग वालों के साथ काम करने का सम्मान मिला। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं प्रेरणादायक फिल्मों का हिस्सा बनूं।

अभिनेता ने आगे कहा, मैं बहुत खुश हूं कि दस सालों तक फिल्मकारों ने मुझ पर भरोसा किया। मैं उनका और दर्शकों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता।

Created On :   19 March 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story