कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बेटी के पहले बर्थ-डे पर शेयर की तस्वीरें, खास टी-शर्ट में नजर आई पूरी फैमिली

डिजीटल डेस्क (भोपाल)। कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा एक साल की हो गई है। कपिल ने बेटी के पहले बर्थ-डे पर कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। बेटी के पहले जन्मदिन के मौके पर गिन्नी, कपिल और उनकी मां काले रंग की टी-शर्ट नजर आ रही हैं और इन टी-शर्ट पर "अनायरा टर्न्स वन" लिखा है।

कपिल ने चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अनायरा दादी और मम्मी-पापा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की और इसके अगले साल यानी 10 दिसंबर 2019 को बेबी गर्ल अनायरा का जन्म हुआ। कपिल ने पहली बार अपनी बेटी की तस्वीर कपिल शर्मा शो के सेट पर दीपिका पादुकोण को सार्वजनिक तौर पर दिखाई थी।

kapil sharma daughter anayara sharma

Created On :   11 Dec 2020 12:38 PM IST












