सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वालों को करण का करारा जवाब

Karan Johars Befitting Reply To Those Who Make Fun Of Sexuality
सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वालों को करण का करारा जवाब
सेक्सुअलिटी का मजाक बनाने वालों को करण का करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। हालही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने करण जोहर की सेक्सुअलिटी के बारे में टिप्पणी की थी। यूजर ने ट्विट कर कहा था कि करण जौहर की लाइफ पे एक मूवी बनानी चाहिए, करण जौहर: द गे। 

 

इस ट्वीट को री​-ट्वीट करते हुए करण ने लिखा कि आप वास्तव में ऑरिजिनल जीनियस हैं! इतने दिनों तक कहां छिपे हुए थे? आज ट्विटर पर सबसे अनुकूल मुद्दा उठाने के लिए आपका धन्यवाद।वैसे द्वारा यूजर ने अपने मैसेज को डिलीट कर दिया है, लेकिन करण के जवाब को बहुत पसंद किया जा रहा है।प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो करण अभी अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकार हैं।

Created On :   18 Aug 2019 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story