कोविड-19 : आइसोलेशन के 8वें दिन को प्रियंका ने बताया परेशान करने वाला

Kovid-19: Priyanka told disturbing on the 8th day of isolation
कोविड-19 : आइसोलेशन के 8वें दिन को प्रियंका ने बताया परेशान करने वाला
कोविड-19 : आइसोलेशन के 8वें दिन को प्रियंका ने बताया परेशान करने वाला
हाईलाइट
  • कोविड-19 : आइसोलेशन के 8वें दिन को प्रियंका ने बताया परेशान करने वाला

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास ने सेल्फ-आइसोलेश में आठ दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस परिस्थिति को परेशान करने वाला बताया है।

साझा किए गए वीडियो में प्रियंका कह रही हैं, मुझे उम्मीद है कि आप सभी वहां सुरक्षित होंगे। मैं बस वहां आना चाहती हूं और आप सभी को हेलो बोलना चाहती हूं। यह सच में परेशान करने वाला वक्त है और हम सभी का जीवन पूरी तरह से उलट गया है। ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन यह है नहीं। निक और मैं बीते सप्ताह से घर में हैं और हमारे सेल्फ-आइसोलेशन का आठवां दिन हैं। हमारा शेड्यूल काफी रोमांचक होता था और हमारे आसपास लोग घिरे रहते थे और अचानक से बदली हमारी वास्तविकता ने हमें परेशान कर दिया। मुझे यकीन है कि आप सभी को भी ऐसा ही महसूस हो रहा होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा, हम सभी आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं, हम सुरक्षित हैं, हम स्वस्थ हैं और हम बस सामाजिक दूरी बनाए हुए हैं।

Created On :   20 March 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story