- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Kovid-19: Shooting of The Kashmir Files Canceled
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग रद्द

हाईलाइट
- कोविड-19 : द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग रद्द
मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री कश्मीर में इस हफ्ते से अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार थे, लेकिन अब कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इसे रद्द कर दिया गया है।
विवेक ने कहा, हम इस हफ्ते से कश्मीर में शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप और सरकार व डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की सलाह को ध्यान में रखते हुए हमने शूटिंग की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। हमने महसूस किया कि अभी उन सभी चीजों को स्थगित करने में ही समझदारी है, जिनमें एक से अधिक लोग शामिल हैं।
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं। यह कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Rajpal Yadav Birthday: 49 साल के हुए राजपाल यादव, जल्द ही भूल- भुलैया-2 में नजर आएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: B'DAY SPL: करण की स्टूडेंट का हैप्पी बर्थडे, इन खास वजहों से आलिया है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Virus: कोरोना वायरस पर अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, यहां देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: CHALLENGE: अहमद खान पर भड़कीं रंगोली चंदेल, बोलीं- कंगना एक्टिंग छोड़ देगी...
दैनिक भास्कर हिंदी: TROLLS: न्यूड कलर जिमसूट में मलाइका हुई ट्रोल, ट्रोल्स बोले- सस्ती किम कर्दाशिया