कुणाल ने करीना के साथ साझा की तस्वीर
By - Bhaskar Hindi |19 March 2020 6:31 PM IST
कुणाल ने करीना के साथ साझा की तस्वीर
हाईलाइट
- कुणाल ने करीना के साथ साझा की तस्वीर
मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू ने हाल ही में अभिनेत्री व भाभी करीना कपूर खान के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसका कैप्शन भी उन्होंने मजेदार तरीके से लिखा है।
कुणाल ने गुरुवार को फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर अपनी और करीना की तस्वीर साझा की।
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, के.के और के.के.के..ढेर सारे के एक ही फ्रेम में।
इस तस्वीर को अब तक 127 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
कुणाल ने सोहा अली खान से शादी की है, वहीं करीना कपूर ने सोहा के भाई सैफ अली खान से शादी की है।
काम की बात करें तो करीना फिलहाल लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में आमिर खान भी हैं।
वहीं कुणाल को आखिरी बार मलंग में देखा गया था।
Created On :   19 March 2020 6:31 PM IST
Next Story