B'day: विनोद मेहरा के चार्म पर मरती थीं रेखा, ये थी एक्टर की बेहतरीन फिल्में

Legend Actor Vinod Mehras Best Films On His Birth Anniversary
B'day: विनोद मेहरा के चार्म पर मरती थीं रेखा, ये थी एक्टर की बेहतरीन फिल्में
B'day: विनोद मेहरा के चार्म पर मरती थीं रेखा, ये थी एक्टर की बेहतरीन फिल्में

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। चाइल्ड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले विनोद मेहरा की आज बर्थ एनिवर्सरी है। वे भले ही मुख्य किरदार के तौर पर अपनी जगह न बना पाएं हो, लेकिन साइड हीरो के तौर पर उन्हें बहुत पहचान​ मिली। 13 फरवरी 1945 को अमृतसर में जन्में विनोद... अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बहुत सुर्खियों में रहे। उनका चार्म कुछ ऐसा था ​कि एक्ट्रेस रेखा भी उन पर मरती थीं। विनोद ने अपने सफल बॉलीवुड कॅरियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन यह सिलसिला ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और 45 साल की उम्र में ही उनका ​निधन हो गया। आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में।

यह भी पढ़े: अपने रिलेशनशिप को लेकर रहे चर्चा में, मेनस्ट्रीम एक्टर के तौर पर नहीं बना पाए जगह

 

 

Created On :   13 Feb 2020 8:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story