एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के शीर्ष अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया

NCB summons Dharma Production top official for questioning
एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के शीर्ष अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया
एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के शीर्ष अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया
हाईलाइट
  • एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के शीर्ष अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया

मुम्बई, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने धर्मा प्रोडक्शन के निदेशक और कार्यकारी निर्माता क्षितिज रविप्रसाद को फिल्मी हस्तियों से जुड़े ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग एंगल सामने आने के बाद नए सिरे से जांच प्रारम्भ की है और इसी सम्बंध में क्षितिज को शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि क्षितिज के घर या दफ्तर में कोई रेड नहीं डाला गया है और इस बारे में मीडिया के एक खेमे में जो कुछ दिखाया जा रहा है, वह गलत है।

धर्मा प्रोडक्शन मशहूर फिल्मकार करण जौहर की कम्पनी है।

जेएनएस

Created On :   24 Sept 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story