पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने लगाया आलिया भट्ट पर चोरी का आरोप

Pakistani actress mehwish hayat blame alia bhatt for stealing song
पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने लगाया आलिया भट्ट पर चोरी का आरोप
पाकिस्तान की इस अभिनेत्री ने लगाया आलिया भट्ट पर चोरी का आरोप

डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान की अभिनेत्री मेहविश हयात ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। उन्होंने बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों को चुराने का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मेहविश ने यह बात भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट के ताजा एकल गीत प्रादा के संदर्भ में कही है। इस गाने को पाकिस्तान के वाइटल साइन के गीत गोरे रंग का जमाना से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। ट्विटर पर कई पाकिस्तानियों ने इसे रेखांकित किया और महविश ने भी इनके सुर में अपना सुर मिला दिया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मुझे इस पर बेहद ताज्जुब होता है। एक तरफ तो बॉलीवुड पाकिस्तान को खलनायक बताने का कोई मौका नहीं छोड़ता और दूसरी तरफ हमारे गानों को चुराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता। जाहिर सी बात है कि किसी तरह की मंजूरी, कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान का तो कोई अर्थ है ही नहीं।

 

उन्होंने भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के नेटफ्लिक्स शो बार्ड ऑफ ब्लड की भी निंदा की। उन्होंने ट्वीट में कहा, इसने उसी बात को सही साबित किया है जिसे में काफी समय से कहती आ रही हूं। एक और कमजोर और पाकिस्तान विरोधी प्रोजेक्ट। क्या हम अब जागेंगे और समझेंगे कि बॉलीवुड का एजेंडा क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनिए, कोई आपको इससे नहीं रोकेगा लेकिन इसे हमारी बदनामी की कीमत पर मत करिए।

 

मेहविश ने कुछ दिन पहले सीएनएन के लिए लिखे लेख में कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के फिल्म उद्योग को हथियारबद्ध कर दिया है। पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है और वहां के फिल्म उद्योग में इस्लामोफोबिया हावी है। महविश ने लेख में कहा था कि भारत की अति राष्ट्रवादी फिल्में, गाने, नारे अपने यहां के आम लोगों को नफरत करना सिखाते हैं।

Created On :   28 Aug 2019 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story